Wednesday, 3 August 2011

प्यार तो बस प्यार होता है

प्यार तो बस प्यार होता है, 
कभी माँ की आँचल, 
कभी पिता का स्नेह ,
कभी बहन की राखी, 
तो कभी भाई का तकरार होता है, 
प्यार तो बस प्यार होता है।

1 comment:

  1. प्यार के रूप हज़ार
    और हर रूप में प्यार

    प्यार के इस रूप को अक्सर लिखने वाले भूल जाते हैं


    शुक्रिया

    ReplyDelete